Haule haule ho jayega pyaar
Trailer
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा । ।
ये एक काल्पनिक कहानी है इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नही है । । इस कहानी के सभी पात्र एंव स्थानिय घटना एक काल्पनिकता का हिस्सा । । इस कहानी का उद्देश्य किसी को ठेस पहुँचाना नही है । । इसको केवल मनोरंजन अनुसार ही पढे । ।
Copyright disclaimer under section 107 Of the copyright act 1976,,allowance is to made for fair use ,,, this story is based upon imagination ,, it's character ,, scene and even it's dialogue are secured .. don't try to copy otherwise you will face consequences . . .
धीरे धीरे हौले हौले हम तुझ संग मिल जाएगे ,, प्रेम के इस बंधन मे हम साथ तेरा निभाएगे ,, सात जन्म का वादा तुझसे करजाएगे ,, प्रीत के सागर मे तुझको हम ढुबाएगे ,, ।
A beautiful journey of two couples..
स्टोरी लाइन : ये कहानी अरैंजड मैरिज जर्नी पर आधारित है । । वो दो अंजान शख्स जब मिलते है फिर रिश्ता तय होता है फिर एक साथ प्रेम के बंधन मे बंधते है और फिर एक साथ उस सुनहेरे सफर मे आगे बढते है । । ये कहानी पार्थ और स्नेहा की है । । इस कहानी मे पार्थ और स्नेहा की अरैंजड मैरिज लाइफ को दर्शाया गया है । । उन सभी रसमो , रिवाजो को दर्शाया गया है जो अरैंजड मैरिज मे होती है । ।
इस कहानी को पढकर मैरिड कपल अपने उन पलो मे खो जाएगे वही अनमैरिड को एक एकसपीरियंस मिल जाएगा । ।
सीन 1: पार्थ बैड पर बैठा तैयार हो रहा था । । तभी स्नेहा रुम मे आती है । । पूरे रुम को उधर पुथल और पार्थ के माथे पर शिकंज देख वो समझ जाती है कि वो कुछ ढूँढ रहे है । । " आप कुछ ढूँढ रहे है .. " स्नेहा कमरा ठीक करते हुए । । " हाँ वो मुझे लैपटॉप का चार्जर नही मिल रहा था । । " पार्थ जूते के तसले बाँधता हुआ । । स्नेहा जल्दी से साइड डोर से चार्जर निकाल उसके सामने कर देती है । । " थैंकयू .. " इतना कह पार्थ जैसे ही चार्जर बैग मे रख स्नेहा को कमरा ठीक करता देख, कमरे कि हालत को देखता है तो उसे बूरा लगता है । । " साॅरी वो मेरे कारण तुम्हारा काम बढ गया .. कोई न मै मदद कराता हूँ " इतना कह वो आगे बढ कर कन सही करता कि स्नेहा उसे रोकते हुए " कोई नही आपको वैसे भी देर हो रही है मै कर लूँगी । । " । । " ओके,, बाॅय .. " इतना कह वो बैग उठा कमरे के दरवाजे कि ओर बढता कि तभी स्नेहा बोली " आपको आज भी देर हो जाएगी आने मे .. " उसके सवाल को सुन पार्थ उसकी ओर मुडते हुए । । " हाँ काम तो है लेकिन अगर कोई इतना बेसबरी से इंतजार करेगा तो जल्दी आया जा सकता है । । " पार्थ उसके चेहरे को अपनी नजरो के हिसार मे रखते हुए । । उसकी बात को सुन स्नेहा शर्मा कर नजरे झुका लेती है । ।
सीन 2 : पार्थ झुक कर ऐंवल्प को उठाता है वो ऐंवल्प को उठा कर टैबल पर रखने जा रहा होता है। , लेकिन उसके मन मे कई सवाल थे,, उसका दिल कह रहा था कि एक बार वो ऐंवल्प खोलकर तस्वीर देख ले, लेकिन उसका दिमाग कह रहा था कि अगर उसे शादी ही नही करनी तो वो तस्वीर क्यो देखे?
उसके दिल और दिमाग के बीच जंग छीड रखी थी।।।।
आखिरकार अंत मे वो अपने दिल की सुनता है और ऐंवल्प खोलकर तस्वीर देखता है,, वो जैसे ही स्नेहा की फोटो देखता है वो उसकी सादगी मे खो ही जाता है।।
सीन 3 : स्नेहा हाथ मे तह करे हुए कपडे लेकर कमरे मे आती है तभी उसकी नजर सामने बाथरूम से आते पार्थ पर पडती है । । उसने सिर्फ लोअर और बनियान पहना हुआ था । । उसे यू ऐसे देखकर स्नेहा पानी पानी हो जाती है वो अपनी नजरे झुकाए जल्दी से कपडे सोफे पर रख जाने को होती है कि तभी उसकी टक्कर सोफे के कोने से हो जाती है । । " आह.. " उसकी करहाट सुन पार्थ उसकी ओर बढता है जो अपना घुटना पकडे आँखो मे दर्द लिए खडी थी । । " क्या हुआ तुम ठीक .. " पार्थ उसकी ओर आता हुआ बोला । । खुद के इतना करीब उसे महसूस कर वही उसे अभी भी शर्टलैस देख, उसकी धडकन ओर बढ जाती है । । वो " कुछ नही कह " खुद कि तकलीफ को सह कुछ काम का बहाना लगा बाहर कि ओर बढ जाती है । ।
तू सबर तो कर मेरे यार ज़रा साँस तो ले दिलदार चल फिकरूनू गोली मार यार है दिन जींदड़ी ते चार [ हौले हौले हो जायेगा प्यार छलिया हौले हौले हो जायेगा प्यार ] x २ हौले हौले हौले हौले हौले हौले हौले हौले हाय हौले हौले हौले हौले हौले हौले हौले हौले हौले हौले हो जायेगा प्यार छलिया हौले हौले हो जायेगा प्यार । ।
• • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • ।
रिडर नोट : इस कहानी को लेकर मेरा कोई एक्सपीरियनस नही है क्योकि हम ठहरे भाई बहमचारी लोग । । तो इस कहानी मे दर्शाए गये सीन आम जिंदगी और आस पडोस के अरैंज कपल से प्रभावित है । । इसका मेरे जीवन से दूर दूर तक कोई रिश्ता नही है । ।
. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
कैसा रहेगा इनके प्रेम का सफर और कैसी है अरैंज मैरिज कमेंट्री मे राए अवश्य दे । । और कैसी रहेगी इनकी अरैंज लाइफ जानने के लिए जुडे रहिए हमारे साथ । ।।
मिलेगे जल्द पहले भाग के साथ । । हफ्ते मे बस दो या तीन भाग आएगे । ।